narada-case-arrested-leaders-filed-a-review-petition-in-the-high-court-to-be-heard-on-wednesday
narada-case-arrested-leaders-filed-a-review-petition-in-the-high-court-to-be-heard-on-wednesday

नारद मामला : गिरफ्तार नेताओं ने हाईकोर्ट में दायर की पुनर्विवेचना याचिका, बुधवार को होगी सुनवाई

कोलकाता, 18 मई (हि.स.)। नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने निचली अदालत से मिली जमानत पर कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाये जाने के फैसले पर पुनर्विवेचना की अपील दायर की है। मंगलवार को आरोपी नेताओं के वकीलों की तरफ से हाई कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर किया गया। वकीलों का कहना है कि हाई कोर्ट में अभियुक्तों की अनुपस्थिति में मामले की सुनवाई हुई थी। यही कारण है कि रिकॉल या पुनर्विचार” की अपील की गई है। मामले की सुनवाई बुधवार को होगी। दूसरी ओर, प्रेसिडेंसी जेल में बंद मंत्री फिरहाद हकीम से उनकी पुत्री सारा, विधायक अतिन घोष और ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी ने मुलाकात की। अतिन घोष कोलकाता नगर निगम की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनके बीच कोरोना को लेकर बातचीत हुई है। फिरहाद हकीम ने जेल में अस्वस्थता की शिकायत की थी, लेकिन उनकी बेटी सारा ने उनसे मिलने के बाद कहा कि उनके पिता स्वस्थ हैं, लेकिन महानगर में कोरोना नियंत्रण की जिम्मेदारी नहीं निभा पाने से थोडे विचलित हैं । उल्लेखनीय है कि मामले के तीन अन्य अभियुक्तों सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी को शरिरिक अस्वस्थता की वजह से एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। उक्त चारों नेताओं को सीबीआई ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in