mp-handed-over-oxygen-concentrator-and-mask-to-nbmch
mp-handed-over-oxygen-concentrator-and-mask-to-nbmch

सांसद ने एनबीएमसीएच को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व मास्क सौंपे

सिलीगुड़ी, 30 मई (हि.स.)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सात वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आज भाजपा ने देशभर में कोरोना पीड़ितों की सेवा कार्य का अभियान चलाया। इसी क्रम में रविवार को दार्जिलिंग के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एनबीएमसीएच) में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और मास्क सौंपे। इस दौरान उनके साथ नवनिर्वाचित भाजपा विधायक शंकर घोष एवं आनंदमय बर्मन, दार्जिलिंग जिला पर्यवेक्षक दीप्तिमान सेनगुप्ता भी थे। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार के सात साल पूरे होने पर सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसलिए अस्पतालों में सेवा के लिए ऑक्सीजन कंसंटेटर और मास्क सौंपे गए हैं। आज लगभग दो लाख मास्क सौंपे गए। वहीं, अबतक दार्जिलिंग जिले के विभिन्न अस्पताल में लगभग एक करोड़ रुपये के उपकरण सौंपे गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in