mother-canteen-started-in-champadni-you-will-get-full-food-for-five-rupees
mother-canteen-started-in-champadni-you-will-get-full-food-for-five-rupees

चांपदनी में मां कैंटीन शुरू, पांच रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन  

चांपदनी, 28 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत हुगली जिले के चांपदनी में भी आज से 'मां कैंटीन' शुरू हो गई है। सोमवार को चांपदनी में 16 नंबर वार्ड में 'मां कैंटीन' का उद्घाटन चांपदनी नगरपालिका के प्रशासक सुरेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर नगरपालिका के प्रशासक मंडली के सदस्य, कोऑर्डिनेटर्स एवं विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर चांपदनी नगरपालिका के प्रशासक मिश्रा ने बताया कि चांपदनी में फिलहाल 16 नंबर वार्ड में मां कैंटीन खोला गया है। जल्द ही चांपदनी में अन्य दो स्थानों पर भी 'मां कैंटीन' खोले जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सस्ता एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाया जा सके। बताया गया कि पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के सहयोग से चांपदनी नगरपालिका की ओर इस कैंटीन का संचालन किया जाएगा। उद्घाटन के बाद पहले घंटे में तकरीबन पांच सौ लोगों ने कैंटीन का भोजन ग्रहण किया। इस कैंटीन में पांच रुपये में चावल, दाल, सब्जी, अंडा करी एवं सलाद उपलब्ध है। इस पहल के लिए चांपदनी के निवासियों ने राज्य सरकार एवं चांपदनी नगरपालिका के प्रति आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in