mohammad-salim-condemned-jai-shri-ram39s-slogan-at-netaji39s-program
mohammad-salim-condemned-jai-shri-ram39s-slogan-at-netaji39s-program

मोहम्मद सलीम ने नेताजी के कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे की निन्दा की

कोलकाता, 23 जनवरी (हि. स.)। नेताजी की जयंती पर केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ममता बनर्जी के संबोधन के लिए उठते ही जय श्रीराम के नारे लगाए जाने की निन्दा माकपा ने की है। पार्टी के पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हमारी घोर विरोधिता भले ही है, लेकिन जिस तरह का बर्ताव कार्यक्रम में उनके साथ किया गया है वह निंदनीय है। हालांकि मीडिया से मुखातिब मोहम्मद सलीम ने ममता बनर्जी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकारी मंच पर सरकारी खर्च पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों को भरकर ममता बनर्जी का अपमान किया गया। सीएम के साथ हमारी विरोधिता चाहे जितनी है लेकिन यह स्वीकार्य नहीं है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। इसके बाद मोहम्मद सलीम ने तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी को इससे सबक लेना चाहिए और शपथ लेनी चाहिए कि वह भी सरकारी कार्यक्रम में अपनी पार्टी के लोगों को नहीं भरेंगे। पराक्रम दिवस कार्यक्रम में जय श्री राम के नारे लगाए जाने को लेकर मोहम्मद सलीम ने पूछा कि आज क्या हो रहा है? प्रधानमंत्री ने खुद जय हिंद का नारा लगाया था तो दर्शकों ने जय श्री राम का नारा क्यों लगाया? हालांकि इसे लेकर भाजपा के प्रवक्ता सायंतन बसु ने कहा कि भारत में जय श्री राम का नहीं नारा नहीं लगेगा तो क्या पाकिस्तान में लगेगा? हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in