mithun-chakraborty-trapped-by-speaking-film-dialogue-in-public-meeting-did-not-get-relief-from-high-court-again
mithun-chakraborty-trapped-by-speaking-film-dialogue-in-public-meeting-did-not-get-relief-from-high-court-again

जनसभा में फिल्मी डायलॉग बोलकर फंसे मिथुन चक्रवर्ती को हाई कोर्ट से फिर नहीं मिली राहत

कोलकाता, 25 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान अपनी एक फिल्म का डायलॉग बोलना वरिष्ठ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारी पड़ रहा है। इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने को लेकर हाई कोर्ट ने अभिनेता को राहत देने से इनकार कर दिया है। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में मिथुन चक्रवती ने अपनी एक पुरानी फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहा था कि 'मारूंगा यहां, लाश गिरेगा श्मशान में। इस पर मिथुन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई। न्यायाधीश कौशिक चंद्रा की पीठ ने पुलिस को अभिनेता से फिर से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। पुलिस उनसे सोमवार को वर्चुअली पूछताछ करेगी। मामले पर अगली सुनवाई आगामी बुधवार को होगी। मानिकतला थाने में मिथुन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर कहा गया था कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मिथुन ने भड़काऊ भाषण दिया था। उसी वजह से राज्य में चुनाव के बाद हिंसा हुई। इसके खिलाफ मिथुन चक्रवर्ती ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उस समय भी हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद इसके पहले मानिकतला की पुलिस उनसे उनके जन्मदिन पर इस मामले में वर्चुअली पूछताछ कर चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in