minister-zakir-hussain39s-condition-stabilized-in-bomb-attack
minister-zakir-hussain39s-condition-stabilized-in-bomb-attack

बम हमले में घायल मंत्री जाकिर हुसैन की हालत स्थिर

कोलकाता, 19 फरवरी (हि.स.)। बम हमले में घायल हुए पश्चिम बंगाल के श्रम राज्यमंत्री जाकिर हुसैन की हालत स्थिर बनी हुई है। कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है जहां चिकित्सकों की टीम ने उनकी सेहत पर निगरानी रखी है। अस्पताल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। बुधवार रात मुर्शिदाबाद के निमतीता रेलवे स्टेशन पर रिमोट के जरिए बम ब्लास्ट किया गया था जिसमें मंत्री सहित 26 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 14 की हालत गंभीर है। इन सभी लोगों को मुर्शिदाबाद से कोलकाता लाकर एसएसकेएम अस्पताल के ट्रामा केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था। कई लोगों के हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्से उड़ गए हैं। मंत्री के शरीर में भी कई गंभीर जख्म थे जिनके इलाज के लिए गुरुवार को ऑपरेशन करना पड़ा था। अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। अन्य घायलों की स्थिति में सुधार है और इलाज का लाभ हो रहा है। घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने सीआईडी के एडीजी अनुज शर्मा के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। हालांकि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की है जिसे राज्य सरकार ने फिलहाल सहमति नहीं दी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in