सोमेन मित्रा को श्रद्धांजलि नहीं दे सकीं मुख्यमंत्री, एक घंटा इंतजार करने के बाद नाराज होकर लौटीं
सोमेन मित्रा को श्रद्धांजलि नहीं दे सकीं मुख्यमंत्री, एक घंटा इंतजार करने के बाद नाराज होकर लौटीं

सोमेन मित्रा को श्रद्धांजलि नहीं दे सकीं मुख्यमंत्री, एक घंटा इंतजार करने के बाद नाराज होकर लौटीं

कोलकाता, 30 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा को अंतिम श्रद्धांजलि नहीं दे सकी । गुरुवार दोपहर विधानसभा में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उसके बाद भी मित्रा का पार्थिव शरीर विधानसभा में नहीं पहुंचा तो सीएम नाराज हो गईं और विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी से बात करने के बाद बाहर निकल गईं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक घंटे से इंतजार कर रही हूं लेकिन शव नहीं लाया गया इसलिए वापस जा रही हूं। हालांकि सीएम के जाने के बाद सोमेन मित्रा के शव को विधानसभा में लाया गया। यहां मंत्री फिरहाद हकीम, अध्यक्ष विमान बनर्जी समेत विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात 01:30 बजे सोमेन मित्रा का निधन हो गया था। 68 वर्षीय मित्रा का शव कोलकाता के बेलव्यू अस्पताल से निकालकर विधान भवन स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रखा गया था। वहां से दोपहर बाद राज्य विधानसभा लाया गया। 2009 में सोमेन मित्रा ने कांंग्रेस छोड़ कर तृणमूल का दामन थाम लिया था लेकिन 2014 में कांग्रेस में वापसी कर ली। ममता बनर्जी साथ उनके संपर्क कभी अच्छे तो कभी बिगड़े हुए रहे । गत 21 जुलाई को जब सोमेन मित्रा की तबीयत बिगड़ी थी और वह अस्पताल में भर्ती हुए थे उसके बाद सीएम ने कई बार उनके शारीरिक हालत की खोज खबर ली थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in