mimi-chakraborty-issued-helpline-number-to-deal-with-corona
mimi-chakraborty-issued-helpline-number-to-deal-with-corona

कोरोना से निपटने के लिए मिमी चक्रवर्ती ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कोलकाता, 01 मई (हि. स.)। कोरोना की वजह से देश की हालत बेहाल है। राज्य में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। लोग अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन के लिए जूझ रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में लोग सहायता के लिए जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती आगे आई है। जादवपुर के लोगों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। साथ ही उन्होंने कई डॉक्टरों का फ़ोन नम्बर भी शेयर किया है। जिससे कोरोना रोगी यदि आवश्यक हो तो क्वारंटाइन में रहते हुए डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। मिमी चक्रवर्ती ने हेल्प लाइन नम्बर 76880-12811 का उद्घाटन किया। यदि कोरोना के मरीज़ों को अस्पताल में बेड, प्लाज्मा, ऑक्सीजन और आवश्यक दवाएं नहीं मिलती हैं, तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा हेल्पलाइन नंबर है। प्रारंभिक कार्य शुरू हो गया है। ऑक्सीजन, बेड या दवा, किसी भी जरूरत के मामले में हमें कॉल करें। मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी। मिमी ने कहा कि वह पहले भी लोगों के साथ थी और भविष्य में भी लोगों के साथ खड़ी रहेंगी। उल्लेखनीय है कि कई लोगों को अस्पताल के बेड नहीं मिल रहे हैं। बंगाल सहित पूरा देश ऑक्सीजन की कमी है। इस स्थिति में, तृणमूल कांग्रेस के सांसद की एक टीम ऑक्सीजन या दवा खरीदने का काम करेगी। मदद के लिए बस हेल्पलाइन पर कॉल करें। मिमी की पहल पर जादवपुर के लोग राहत की सांस ले रहे हैं। अभिनेत्री की इस पहल को प्रशंसकों ने सराहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in