mercury-rolled-down-further-in-bengal-increasing-cold
mercury-rolled-down-further-in-bengal-increasing-cold

बंगाल में और लुढ़का पारा, बढ़ रही है ठंड

कोलकाता, 01 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में ठंड लगातार असर दिखा रही है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से 5 डिग्री कम है। इसकी वजह से पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है। कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि जिले में भी ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है जो अगले 48-72 घंटे तक जारी रहेगी। हालांकि मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस सप्ताह के अंत तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। सोमवार को राजधानी कोलकाता में अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 5 डिग्री कम है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in