medical-center-for-pets-and-birds-started-in-saltlake
medical-center-for-pets-and-birds-started-in-saltlake

पालतू पशुओं एवं पक्षियों के लिए साल्टलेक में शुरू हुआ चिकित्सा केन्द्र

कोलकाता, 26 फरवरी (हि. स.)। पालतू पशुओं एवं पक्षियों के लिए साल्टलेक में चिकित्सा केन्द्र की आज से शुरूआत हो गई है। इसका उद्घाटन राज्य के प्राणी सम्पदा विकास विभाग के मंत्री स्वपन देवनाथ ने किया है। इस मौके पर स्थानीय विधायक व राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बसु सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस अस्पताल में प्राणियों के लिए ईसीजी अल्ट्रासोनोग्राफी, रक्त परीक्षण एवं अन्य परीक्षण एवं विश्लेषण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आने वाले दिनों में पशुओं के लिए नेत्र एवं दंत परीक्षण एवं चिकित्सा की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस केन्द्र के खुलने से कोलकाता एवं आसपास के पशु प्रेमियों में काफी खुशी है। चिकित्सा केंद्र के चालू होने के बाद सरकार ने दावा किया है कि प्राणी सम्पदा विकास विभाग के अधीन 104 राज्य प्राणी चिकित्सा केन्द्र, आठ पॉलीक्लिनिक, 342 ब्लॉक प्राणी चिकित्सा केन्द्र एवं 272 अतिरिक्त ब्लॉक प्राणी चिकित्सा केन्द्र खोले जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in