mamta-was-angry-at-the-transfer-of-officers-said---change-will-not-benefit-all-the-people-are-ours
mamta-was-angry-at-the-transfer-of-officers-said---change-will-not-benefit-all-the-people-are-ours

अधिकारियों के तबादले पर भड़कीं ममता, कहा- बदलने से नहीं होगा फायदा, सारे लोग हैं हमारे

कोलकाता, 25 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य के कई अधिकारियों को हटाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई। उन्होंने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा है कि चाहे जितने अधिकारियाें को हटा लें, इसका कोई लाभ होने वाला नहीं है क्योंकि सारे अधिकारी अपने हैं। गुरुवार को दांतन की जनसभा में संबोधन करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अधिकारियों को बदल कर कोई फायदा नहीं है। ममता ने कहा कि बंगाल के कोने-कोने में जितने भी अधिकारी हैं, सारे अपने हैं। कितनों को बदलोगे। सारे लोग मेरे अपने हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में चुनाव जीतने के लिए धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल कर रही है लेकिन इसका कोई लाभ नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य के सुरक्षा सलाहकार सुरजीत पुरकायस्थ पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को फायदा पहुंचने के आरोप लगने के बाद उन्हें बुधवार को चुनाव आयोग ने उन्हें पद से हटा दिया था। गुरुवार को भी चुनाव आयोग के निर्देश पर चार आईपीएस अधिकारी सहित पांच काे चुनाव प्रक्रिया से अलग करते हुए उन्हें पद से स्थानांतरित कर दिया गया। इन पर भी आरोप था कि सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ शिकायतों पर कोई कार्रवाई की। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in