mamta-wants-to-give-free-waxing-to-common-people-letter-written-to-pm-for-permission
mamta-wants-to-give-free-waxing-to-common-people-letter-written-to-pm-for-permission

आम लोगों को मुफ्त वैक्सिंग देना चाहती हैं ममता, अनुमति के लिए पीएम को लिखा पत्र

कोलकाता, 24 फरवरी (हि. स.)। चुनाव से पहले बड़ा दाव खेलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा की है। इसके लिए अनुमति हेतु उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। ममता ने लिखा है कि राज्य सरकार कोरोना टीका निश्चित प्राधिकरण से खरीदना चाहती है, ताकि आम लोगों को निःशुल्क टीका दे सकें। पत्र में ममता बनर्जी ने पीएम से अनुरोध किया है कि चूंकि बंगाल में चुनाव होने वाले है। लोग ऐसी स्थिति में बिना टीकाकरण के निकलने के लिए बाध्य होंगे। ऐसे में वह समझती हैं कि लोगों की शीघ्रता से कोरोना का टीका लगाया जाए। इसलिए लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर जल्द से जल्द उन तक वैक्सीन पहुंचाना जरूरी है। इसलिए अति शीघ्र राज्य सरकार को टीका उपलब्ध कराए जाएं। बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा है कि राज्य सरकार ने कोरोना टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू किया है। सभी स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, नगरपालिका के कर्मचारियों और राजस्व के अधिकारियों के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जा रहा है। राज्य सरकार आम लोगों तक शीघ्र ही टीका पहुंचना चाहती है। इस बाबत वह टीका निश्चित प्राधिकरण से खरीदना चाहती है, ताकि आम लोगों को निःशुल्क टीका दे सकें। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in