mamta-instructed-to-do-extensive-public-relations-after-meeting-with-mps-and-mlas
mamta-instructed-to-do-extensive-public-relations-after-meeting-with-mps-and-mlas

सांसदों विधायकों के साथ बैठक कर ममता ने दिया व्यापक जनसंपर्क करने का निर्देश

कोलकाता, 29 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोलकाता दौरे से एक दिन पहले पार्टी विधायकों और सांसदों के साथ ममता बनर्जी ने अपने कालीघाट स्थित आवास पर महत्वपूर्ण बैठक की है। इसमें उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को विधानसभा चुनाव प्रचार और लोगों के बीच राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए कूद पड़ने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा है कि जो लोग दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं, उनकी चिंता छोड़कर पार्टी नेताओं को बड़े पैमाने पर जनसंपर्क में जुड़ जाना होगा। कुछ दिनों पहले तृणमूल नेताओं द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर उन्होंने इशारों में नाराजगी जताई और साफ किया कि विपक्ष के किसी भी आरोप का जवाब शालीनता से देना होगा। ममता ने पार्टी नेताओं को कहा है कि बड़े पैमाने पर राज्य सरकार द्वारा चलाए गए लोगों के लिए लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार चुनाव के समय करना होगा। उन्होंने सांसदों को निर्देश दिया है कि संसद के सत्र में जाने की जरूरत नहीं है। उसकी जगह राज्य में रहकर लोगों से मिलना जुलना जरूरी है। विधानसभा चुनाव से पहले ममता ने सभी सांसदों और विधायकों को व्यापक जनसंपर्क करने का निर्देश दिया है। हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि अमित शाह के कोलकाता दौरे से पहले ममता की बैठक काफी महत्वपूर्ण है। वह यह देखना चाहती थीं कि उनकी पार्टी के कितने सांसद और विधायक नहीं पहुंचते हैं। हालांकि खबर है कि करीब 10 नाराज विधायक और सांसद सीएम की बैठक में नहीं पहुंचे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in