पैरा टीचर्स के प्रदर्शन से डरी ममता सरकार, सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई

mamta-government-scared-of-performance-of-para-teachers-increased-security-of-cm-housing
mamta-government-scared-of-performance-of-para-teachers-increased-security-of-cm-housing

कोलकाता, 17 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास के पास आदिगंगा नहर में पैरा टीचर्स के उतरकर विरोध प्रदर्शन के बाद डरी राज्य सरकार ने सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। आदि गंगा नहर में मोटर बोट तैनात किए गए हैं ताकि कोई पानी के रास्ते मुख्यमंत्री के आवास तक न पहुंच सके। सीएम के आवास और उसके आसपास सात नये पुलिस पिकेट बनाये गये हैं। जेल के वाच टावर को और सक्रिय किया गया है। साथ ही आदिगंगा में निगरानी के लिए मोटर बोट को तैनात कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे महिला पैरा टीचर्स समेत आठ शिक्षक छाती भर पानी में उतर गये और पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए थे। पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया था। प्रदर्शन के एक दिन बाद बुधवार को पूरे इलाके की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गया। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है। अलीपुर जेल के वाच टावर से भी मुख्यमंत्री आवास और उसके आसपास के इलाकों पर गहन नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। दरअसल चुनाव से पहले राज्य के सवा लाख से अधिक पैरा शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं। साल्ट लेक स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय के बाहर 70 दिन से उनका आंदोलन चल रहा है। दो दिन पहले बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के सामने ही पैरा टीचर्स ने उनका विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की थी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in