mamta-government-is-hiring-10-seat-airplane-for-lok-sabha-elections-shubhendu-raised-questions
mamta-government-is-hiring-10-seat-airplane-for-lok-sabha-elections-shubhendu-raised-questions

लोकसभा चुनाव के लिए 10 सीट वाला हवाई जहाज किराए पर ले रही है ममता सरकार, शुभेंदु ने उठाए सवाल

कोलकाता, 30 जून (हि. स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त देने के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नजर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव पर है। इसके लिए तृणमूल कांग्रेस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव में ताबड़तोड़ प्रचार के लिए तृणमूल ने 10 सीटों वाला एक एयरक्राफ्ट किराए पर लेने का निर्णय लिया है। इस पर भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सवाल खड़ा किया है। बुधवार को विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने 10 सीटों वाले दो इंजन के एक एयरक्राफ्ट किराये पर लेने के लिए निविदा जारी की है, ताकि वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर सके। भाजपा नेता अधिकारी ने मीडिया में पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन विभाग का एक दस्तावेज जारी किया है, जिसमें न्यूनतम तीन साल से पांच साल के लिए 10 सीटों और दो इंजन वाले एक एयरक्राफ्ट को किराए पर लेने की बात कही गई है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार को अचानक एयरक्राफ्ट की क्या जरूरत पड़ गई? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान देश घूमने के लिए है? उन्होंने लिखा कि 10 सीटों वाली एयरक्राफ्ट हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकारी खर्च पर लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार किए जाएंगे? यह कल्पना का हवाई जहाज है। उन्होंने ट्वीट किया, “फर्जी अधिकारी द्वारा करवाए गए नकली टीकाकरण से त्रस्त राज्य की प्रमुख अब एक भ्रम की उड़ान चाहती हैं।” पश्चिम बंगाल में भाजपा को करारी शिकस्त देने के बाद भाजपा विरोधी ममता बनर्जी को देश का अगला प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा की कड़ी टक्कर के बावजूद लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है और अब तृणमूल ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में परचम लहराने के सपने देख रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in