mamta-denies-allegations-of-electoral-violence
mamta-denies-allegations-of-electoral-violence

चुनावी हिंसा के आरोपों को ममता ने नकारा

बंगाल में नहीं हुई कोई घटना : ममता कोलकाता, 17 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद लगातार हो रही हिंसा को लेकर विवादों में घिरे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में हिंसा की किसी भी घटना से इनकार किया है। गुरुवार को राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो लोग बंगाल में हिंसा की बात कर रहे हैं वह झूठ बोलते हैं। उनकी आंख में पीलिया हो गया है। आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए केंद्र सरकार राज्यपाल को आड़े हाथ लिया है। ममता बनर्जी ने साफ कहा कि बंगाल में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर राजनीतिक हिंसा की कोई घटना नहीं घट रही है। उन्होंने पत्रकारों से ही सवाल किया कि क्या आप लोगों को लगता है कि बंगाल में हिंसा हो रही है? ऐसा लगता है कि उनकी आंखों में पीलिया हो गई है? उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सुबह मुलाकात की। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा शासित राज्य में आप हिंसा नहीं देख पा रहे हैं। ऐसा लगता है कि उनकी आंखों में पीलिया हो गई है। बंगाल में सेंट्रल टीम भेजी जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश और गुजरात में नहीं भेजी जाती है। उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी 22 लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन वहां कोई टीम नहीं जाती है। गंगा में लाश बहा दिए जाते हैं, लेकिन वहां कोई टीम नहीं जाती है। बंगाल में हार के बाद में भी उन्हें शर्म नहीं आती है। ममता बनर्जी ने कहा कि सभी एजेंसी से काम करा रही है। यह भाजपा का प्लान है। हाथरस में घटना घटती है, लेकिन कोई टीम नहीं जाती है। चुनाव के बाद कोई हिंसा नहीं है। कुछ व्यक्तिगत घटनाएं घटी है। यहां कोई हिंसा नहीं है। यह भाजपा का गिमिक वाइलेंस है। राज्यपाल के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनके बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं करेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in