mamta-banerjee-has-decided-candidates-on-all-294-seats
mamta-banerjee-has-decided-candidates-on-all-294-seats

सभी 294 सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुकी हैं ममता बनर्जी

कोलकाता, 01 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चुनावी समर का बिगुल बजते ही सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने की तैयारियां पूरी कर ली है। तृणमूल सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी ने राज्य की सभी 294 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची बना ली है। इसे आज या दो-तीन दिनों के अंदर ही जारी कर दिया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि आज शाम कालीघाट स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। इसमें 12 सदस्य हैं। इस समिति में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के अलावा सुब्रत बख्शी, अरूप बिस्वास, फिरहाद हकीम, अभिषेक बनर्जी जैसे बड़े नेता शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार चुनाव समिति की इस बैठक में सूची पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने इस बार पुराने सीटों पर तो पुराने नेताओं को ही जगह दी है। लेकिन जिन सीटों पर दलबदल हुआ है और वर्तमान विधायक पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में चले गए हैं वहां उनके प्रतिद्वंदी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा फिल्म जगत से तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वाले मशहूर हस्तियों को भी ममता ने टिकट देने का निर्णय लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in