mamta-banerjee-accuses-prime-minister-of-making-big-allegations-39corona-modi-made-disaster39
mamta-banerjee-accuses-prime-minister-of-making-big-allegations-39corona-modi-made-disaster39

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'कोरोना मोदी मेड डिजास्टर'

कोलकाता, 21 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सियासी घमासान और कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है। बुधवार को मालदा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यह ‘मैन मेड डिजस्टर’ नहीं, ‘मोदी मेड डिजास्टर’ है। बनर्जी ने कहा कि कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन सब कुछ आम लोगों पर छोड़ दिया गया है। केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल रही है। ममता बनर्जी ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि केंद्र की टीकाकरण नीति खोखली है। जब कोरोना महामारी के मामले बढ़ रहे हैं तब केंद्र ने खाली हो-हल्ले की तिकड़म अपना ली है। टीकाकरण की नीति गुणवत्ता, दक्षता, आपूर्ति, कीमत जैसे मुद्दों का समाधान नहीं करती, इससे बाजार में अव्यवस्था पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि बाजार में कोरोना के जरूरी टीके उपलब्ध नहीं हैं, इनकी यथाशीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए चिट्ठी में लिखा था कि अब जब कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले बढ़े हैं, देश को वैक्सीन की जरूरत है, केंद्र सरकार ने बड़े ही चतुराई से इस जिम्मेदारी से अपना पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नयी वैक्सीन पॉलिसी में कई सारी खामिया हैं। इसमें वैक्सीन निर्माताओं द्वारा वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित तरीके से कैसे हो इसके बारे में साफ नहीं किया गया है। इसके अलावा वैक्सीन के दाम भी तय नहीं किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in