21 जुलाई के शहीदों को ममता ने दी श्रद्धांजलि
21 जुलाई के शहीदों को ममता ने दी श्रद्धांजलि

21 जुलाई के शहीदों को ममता ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 21 जुलाई (हि.स.)। सन 1993 में युवा कांग्रेस के राइटर्स अभियान के दौरान पुलिस फायरिंग में शहीद हुए युवा कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं को याद करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने तीन ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि आज 21 जुलाई शहीद दिवस है। 1993 में आज ही के दिन हमारे 13 कार्यकर्ता तत्कालीन सरकार की फायरिंग में मारे गए थे। इस मौके पर मैं सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दे रही हूं। 1993 के बाद हर साल शहीदों की याद में हम लोग श्रद्धांजलि सभा आयोजित करते रहते हैं। इस बार महामारी के हालात की वजह से यह वार्षिक कार्यक्रम अलग तरीके से आयोजित किया है। इस बार बूथ लेवल पर दोपहर 1 से 2 के बीच कार्यक्रम होंगे। मैं राज्य के अपने भाइयों और बहनों को वर्चुअल जरिए से संबोधित करुंगी। मुझे विश्वास है कि जुलाई 2021 में लोग हमें और अधिक आशीर्वाद देंगे और इस कार्यक्रम को अब तक के सबसे बड़े कार्यक्रम के तौर पर मनाएंगे। उल्लेखनीय है कि 1993 में जब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर तत्कालीन वाममोर्चा की सरकार ने फायरिंग की थी तब ममता बनर्जी कांग्रेस युवा की अध्यक्ष थीं। मतदाता पहचान पत्र की मांग पर राइटर्स बिल्डिंग स्थित सचिवालय का घेराव करने पहुंची थीं। इस दौरान पुलिस ने उन पर फायरिंग कर दी थी जिसमें 13 कार्यकर्ता शहीद हो गए थे। उसके बाद से ममता हर साल उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित करती रही हैं। 2011 में राज्य की सत्तारूढ़ होने के बाद हर साल इस दिन को शहीद दिवस के तौर पर शक्ति प्रदर्शन के तौर पर इस्तेमाल करती हैं। हर साल कोलकाता के धर्मतल्ला में राज्य भर से लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं और इस रैली से मुख्यमंत्री अगले चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंक देती हैं। इस बार 2021 में विधानसभा चुनाव है और सीएम रैली नहीं कर पा रही हैं इसलिए ट्विटर पर ही उन्होंने 2021 में जीत को लेकर दावा ठोंक दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश /सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in