Mamata cabinet minister Firhad took the corona vaccine for the second time
Mamata cabinet minister Firhad took the corona vaccine for the second time

ममता कैबिनेट के मंत्री फिरहाद ने लिया दूसरी बार कोरोना का टीका

कोलकाता, 30 दिसम्बर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोना से बचाव के लिए टीके के ट्रायल की दूसरी खेप ममता कैबिनेट में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को बुधवार लगाई गई है। बुधवार को नाइसेड से उन्हें फोन किया गया और टीकाकरण के लिए बुलाया गया। हकीम ने कहा कि इसके पहले गत दो दिसंबर को पहली बार उन्हें ट्रायल के तौर पर टीका लगा था। इसके ठीक 28 दिन बाद आज यानी बुधवार को दोबारा टीका लगाया गया है। वह दोपहर एक बजे के करीब नाइसेड पहुंचे थे। कोलकाता के प्रशासक हकीम ने कहा कि ट्रायल के तौर पर जब उन्होंने पहली बार टीका लिया तो पिछले 28 दिनों के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई शारीरिक समस्या नहीं हुई। बार-बार नाइसेड से फोन कर उनकी हालत के बारे में खोज खबर ली जाती थी। उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि इस टीके से लाभ ही होगा ना कि कोई नुकसान। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा कुछ नुकसान होना है तो अधिक से अधिक मौत होगी। लेकिन अगर मेरी मौत से लोगों को लाभ होता है तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं। उन्होंने कहा कि भारत में बने इस टीके की सफलता असफलता अगर मुझ पर किए गए ट्रायल से सामने आती है तो मुझे खुशी होगी। उल्लेखनीय है कि देश के 28 सेंटर में 28500 लोगों पर "कोवैक्सीन" का ट्रायल किया जा रहा है। इसमें पश्चिम बंगाल में 1000 लोगों पर इसका ट्रायल हो रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तब आम लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in