उर्दीबाजार की घटना के लिए लॉकेट ने तृणमूल कांग्रेस को ठहराया जिम्मेवार

locket-held-trinamool-congress-responsible-for-urdi-bazar-incident
locket-held-trinamool-congress-responsible-for-urdi-bazar-incident

हुगली, 10 जून (हि. स.)। बुधवार रात हुगली जिले के चन्दननगर थानांतर्गत उर्दी बाजार में घटी हिंसा की घटना के लिए हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस को ही जिम्मेवार ठहराया। इस मामले को लेकर गुरुवार अपराह्न चन्दननगर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद कहा कि तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता शेख अनवर और मिंटू के नेतृत्व में गुरुवार रात उर्दी बाजार में पत्थरबाजी, बमबाजी और दुकानों में तोड़फोड़ की घटना घटी है। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ऐसी घटनाओं में राजनीति नहीं होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in