local-trains-will-run-in-a-phased-manner-with-the-consent-of-the-state-government-after-the-lockdown-is-lifted-divisional-railway-manager
local-trains-will-run-in-a-phased-manner-with-the-consent-of-the-state-government-after-the-lockdown-is-lifted-divisional-railway-manager

लॉकडाउन हटने के बाद राज्य सरकार की सहमति से चरणबद्ध तरीके से चलेगी लोकल ट्रेनें : मंडल रेल प्रबंधक

खड़गपुर, 11 जून (हि. स.)। लॉकडाउन खत्म होने के बाद व राज्य के विधि निषेध शिथिल होने के बाद राज्य सरकार से परामर्श कर लोकल ट्रेनें चलाई जाएगी। अपने सभाकक्ष से वर्चुअल प्रेस वार्ता के दौरान खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान ने यह बात मीडियाकर्मियों को बताया। फिलहाल प्रतिदिन 31 जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें डिवीजन में चल रही हैं। टीकाकरण को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के गाईडलाइन के अनुसार टीकाकरण किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि पहले फ्रंटलाइन वर्करों को टीका दिया गया है, उन्होने उम्मीद जताई कि 21 तारिख से शुरू होने वाले टीकाकरण के बाद सभी को टीका दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कुली व हाकरों को टीकाकरण करने संबंधी कोई निर्देश राज्य सरकार की ओर से नहीं आया है। अतिक्रमण हटाने को लेकर बीते दिनों तृणमूल समर्थकों की ओर से रेल अधिकारी पर हुए हमले के बारे में उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए वे मामले में कोई प्रतिक्रिया देना नहीं चाहेंगे।उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन पहले भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाती रही है और आगे भी चलाएगी। तृणमूल की ओर से डीआरएम व उनकी पत्नी पर भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील किए जाने पर उन्होंने कहा कि वह सरकारी काम करते हैं किसी पार्टी का समर्थन व विरोध नहीं करते उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी हाउसवाइफ थी है व रहेगी। राजनीति में उसका नाम उछालना अवांछनीय है।उन्होंने कहा कि टाउन थाना ब्रिज का टेंडर हो चुका है व जल्द ही उसका काम होगा इसके अलावा खड़गपुर स्टेशन में बन रहे दूसरे फुटओवर ब्रिज के बोगदा छोर का काम पूरा हो जाएगा व बोगदा की ओर पहले सेवा शुरु कर दी जाएगी जबकि मालगोदाम की ओर भी काम जारी है। डीआरएम ने आज 20-21 व नए वित्तीय वर्ष में खड़गपुर रेल मंडल की ओर से किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा पेश किया। इस अवसर पर अन्य मंडल अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in