local-people-united-against-the-construction-of-the-cremation-ground-the-work-stopped
local-people-united-against-the-construction-of-the-cremation-ground-the-work-stopped

श्मशान घाट निर्माण के विरुद्ध एक जुट हुए स्थानीय लोग, रूकवाया काम

सिलीगुड़ी, 14 जून (हि. स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम ने कोरोना काल में शहर के एकमात्र श्मशान घाट किरणचंद्र बर्निग घाट के बोझ को कम करने के लिए शहर में दूसरा श्मशान घाट बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए बाकायदा निगम के 42 नंबर वार्ड अंतर्गत सरोजिनी पल्ली में श्मशन घाट का जमीन भी चिह्नित कर लिया है। वहीं, जब सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के कर्मचारी जंगल साफ करने पहुंचे तो इलाके के सैकड़ों लोगों ने इसका विरोध किया और काम को रोक दिया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही विशाल पुलिस मौके पर पहुंची स्थिति को नियंत्रण किया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह इलाका आबादी वाला है। यहां श्मशान घाट के निर्माण से सैकड़ों लोगों को मुसीबतों का सामना करना पर सकता है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस की टीम को घटनास्थल पर तैनात रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in