kunal-ghosh-questioned-by-ed-for-eight-hours
kunal-ghosh-questioned-by-ed-for-eight-hours

कुणाल घोष से ईडी ने की आठ घंटे पूछताछ

कोलकाता, 02 मार्च (हि. स.)। हजारों करोड़ रुपये के सारदा चिटफंड घोटाला मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने मंगलवार को कुणाल घोष से आठ घंटे तक पूछताछ की है। तृणमूल कांग्रेस के इस मुख्य प्रवक्ता को सोमवार को ईडी अधिकारियों ने नोटिस देकर मंगलवार सुबह 11 बजे सॉल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थित जांच एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में हाजिर होने को कहा था। उसी के मुताबिक कुणाल घोष पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया है कि उनसे अधिकारियों ने मैराथन पूछताछ की है। चिटफंड कंपनी के रुपये के लेनदेन और सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं समेत अन्य प्रभावशाली लोगों तक रुपये पहुंचाए जाने के मामले में सवाल*जवाब किए गए हैं। पूछताछ के बाद बाहर निकले कुणाल घोष ने दावा किया है कि उन्होंने अधिकारियों के सारे सवालों के जवाब बखूबी दिए हैं। इधर सूत्रों ने बताया है कि उन्हें एक बार फिर आठ मार्च को जांच एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। मंगलवार को हुई पूछताछ का पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया गया है और आठ मार्च को भी दोबारा पूछताछ के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in