सोमवार से कोलकाता में चलने लगेंगी सभी छह हजार प्राइवेट बसें
सोमवार से कोलकाता में चलने लगेंगी सभी छह हजार प्राइवेट बसें

सोमवार से कोलकाता में चलने लगेंगी सभी छह हजार प्राइवेट बसें

कोलकाता, 05 जुलाई (हि. स.)। एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चेतावनी और दूसरी ओर से परिवहन विभाग के दबाव के कारण आखिरकार निजी बसों के मालिक किराये में बढ़ोतरी के बिना ही बस चलाने के लिए तैयार हो गए हैं। ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बनर्जी ने रविवार को बताया कि सोमवार से कोलकाता की सड़कों पर सभी बसें चलने लगेंगी। हालांकि किराया बढ़ोतरी की मांग बरकरार रखी जाएगी। बस मालिकों के संगठन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हर महीने 15000 रुपये का जो भत्ता देने का ऐलान किया है, वह पर्याप्त नहीं है। स्थाई समाधान के तौर पर किराए में बढ़ोतरी करनी ही होगी। ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के अलावा बस मालिकों के अन्य संगठनों ने भी इस पर सहमति दी है। उल्लेखनीय है कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी तथा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सीट के बराबर संख्या में यात्रियों को लेकर चलने की वजह से मालिकों ने बस चलाने से इन्कार किया है। इनका कहना है कि इन शर्तों के साथ बस चलाने से नुकसान हो रहा है और घर से रुपये लगाकर बस चलाना पड़ रहा है इसलिए जब तक राज्य सरकार किराए में बढ़ोतरी नहीं करेगी तब तक बस चलाना मुश्किल होगा। इसके बाद सीएम ने चेतावनी दी थी कि अगर बसें नहीं चलेंगी तो कानूनी कार्रवाई होगी। अब जाकर निजी बस मालिकों ने सोमवार से बस चलाने का निर्णय ले लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in