अगस्त में लॉकडाउन के दौरान कोलकाता में बंद रहेगी हवाई जहाजों की उड़ान
अगस्त में लॉकडाउन के दौरान कोलकाता में बंद रहेगी हवाई जहाजों की उड़ान

अगस्त में लॉकडाउन के दौरान कोलकाता में बंद रहेगी हवाई जहाजों की उड़ान

कोलकाता, 30 जुलाई (हिस)। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 31 अगस्त तक घोषित लॉकडाउन के दौरान सात दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है । संपूर्ण लाकडाउन वाले दिनों में हवाई जहाजों की आवाजाही बंद रहेगी। कोलकाता हवाई अड्डे की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने 5, 8, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए इन 7 दिनों तक फ्लाइट ऑपरेशन को स्थगित रखा जाएगा। जिन लोगों ने भी इन तारीखों पर फ्लाइट की बुकिंग की है उन्हें संबंधित एयरलाइन से संपर्क करना होगा ताकि उनकी फ्लाइट को रिशेड्यूल किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in