kolkata-municipal-corporation-will-make-slum-houses-a-solid-house-firhad
kolkata-municipal-corporation-will-make-slum-houses-a-solid-house-firhad

बस्ती वासियों को पक्का मकान बनाकर देगा कोलकाता नगरनिगम : फिरहाद

कोलकाता, 30 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले शहर कोलकाता में रहने वाले बस्ती वासियों के लिए कोलकाता के प्रशासक और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि महानगर के सभी बस्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बांग्ला बाड़ी योजना के तहत पक्का मकान बना कर दिया जाएगा। फिरहाद हकीम ने कहा कि कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में अभी भी कई इलाके हैं जहां बंगाल हाउसिंग प्रोजेक्ट के माध्यम से बस्ती के लोगों के लिए फ्लैट बनाए जा रहे हैं। लेकिन उन घरों में रहने वाले अगले 15 वर्षों में उन्हें नहीं बेच पाएंगे। हकीम ने कहा कि अगर मकान मालिक 15 साल के भीतर मर जाता है, तो अगली पीढ़ी को घर ट्रांस्फर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे कोलकाता को बस्ती क्षेत्रों से मुक्त करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in