kolkata-may-face-lockdown-again-school-teacher-corona-positive
kolkata-may-face-lockdown-again-school-teacher-corona-positive

कोलकाता में फिर लग सकता है लॉकडाउन, स्कूल शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव

कोलकाता, 25 फरवरी (हि. स.)। कोरोना संकट से उबरने के बाद अनलॉक के चरण में पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य भर में सरकारी स्कूलों को दोबारा खोल दिया है और 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है। इस बीच राजधानी कोलकाता से चिंता वाली खबर आई है। कसबा स्थित चितरंजन स्कूल की एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि बुधवार शाम संक्रमित शिक्षिका ने अपनी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्रधानाध्यापक को भेजी जिसके बाद गुरुवार से स्कूल को बंद किया गया है इसके साथ ही अभिभावकों को सूचना भेजकर उक्त शिक्षिका के संपर्क में आए छात्रों की जांच कराने का अनुरोध भी किया गया है। आशंका है कि उक्त शिक्षिका के संपर्क में जितने भी छात्र-छात्राएं आए थे वे संक्रमित हो सकते हैं। उन छात्रों से उनके अभिभावकों, अभिभावकों से आसपास के लोगों के संक्रमित होने की आशंका है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग चिंता में पड़ा हुआ है। पूरी परिस्थिति पर नजर रखी गई है और शिक्षिका के संपर्क में आए लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। विशेषज्ञों ने पहले ही आशंका व्यक्त की थी कि अगर राज्य के स्कूलों को खोला जाएगा तो एक बार फिर नए सिरे से कोरोना का संकट गहरा सकता है। स्कूल को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। चितरंजन स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिंद्य चटर्जी ने बताया कि अगले आदेश तक स्कूल को बंद रखा गया है। मंगलवार को उक्त शिक्षिका स्कूल में नहीं आई थी और बुधवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट भेजी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in