kolkata-cp-anuj-sharma-expresses-gratitude-to-cm-in-farewell-message-raising-questions
kolkata-cp-anuj-sharma-expresses-gratitude-to-cm-in-farewell-message-raising-questions

विदाई संदेश में कोलकाता सीपी अनुज शर्मा ने जताया सीएम का आभार, उठ रहे सवाल

कोलकाता, 08 फरवरी (हि.स.)। कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा का तबादला हो गया है। उनकी जगह आईपीएस सोमेन मित्रा नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं। सोमवार दोपहर मित्रा अपना प्रभार ग्रहण कर लेंगे। इससे पहले अनुज शर्मा ने अपने विदाई संदेश में सहकर्मियों की प्रशंसा की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी आभार जताया है। पद छोड़ने से पहले शर्मा ने कोलकाता पुलिस कर्मियों के नाम चिट्ठी लिखी है जिसमें सीएम की सराहना की है। इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। नियमानुसार अनुज शर्मा का तबादला कोलकाता पुलिस प्रशासनिक विभाग के अधीनस्थ है और अपनी किसी भी ड्यूटी के लिए वह सीधे तौर पर अपने शीर्ष अधिकारियों यानी पुलिस महानिदेशक जैसे पदों पर बैठे आईपीएस अधिकारियों को रिपोर्ट करते हैं। कर्तव्य निर्वहन संबंधी आदेशों का आदान-प्रदान भी शीर्ष अधिकारियों के बीच ही होता है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले तबादले के बाद विदाई संदेश में मुख्यमंत्री का आभार जताना और उनकी सराहना करना अनुज शर्मा के कानून और संविधान के प्रति समर्पण पर सवाल खड़े करने वाला है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि राज्य सीआईडी के एडीजी के पद पर पदभार ग्रहण करने से पहले अनुज शर्मा ने पुलिसकर्मियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इसमें कोविड-19 संकट से लेकर अन्य परिस्थितियों में पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका की उन्होंने प्रशंसा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति कृतज्ञता भी जताई है। उन्होंने मुश्किल वक्त में कोलकाता पुलिस कर्मियों के साथ सीएम के खड़े रहने को लेकर भी सराहना की है। लालबाजार के एक हिस्से का कहना है कि शीर्ष पुलिस अधिकारी के तौर पर अनुज शर्मा ने सौजन्यता दिखाई है। इसे किसी दूसरी नजर से देखा जाना गलत है। उल्लेखनीय है कि 2019 के फरवरी महीने में कोलकाता पुलिस कमिश्नर का प्रभार लेने के कुछ दिनों के अंदर ही लोकसभा चुनाव के समय चुनाव आयोग ने अनुज शर्मा को कोलकाता पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया था। हालांकि चुनाव बीत जाने के बाद ममता बनर्जी की सरकार ने एकबार फिर उन्हें कोलकाता पुलिस कमिश्नर के तौर पर पुनर्बहाल किया था। हालांकि अपने पूरे कार्यकाल के दौरान कोलकाता में सुरक्षा सुनिश्चित करने, कानून व्यवस्था का अनुपालन और नाका चेकिंग समेत महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने जोर दिया था जिसे लेकर उनकी खूब सराहना हुई है। उन्होंने रात में कोलकाता की सड़कों पर सुरक्षा बहाल करने की प्रतिबद्धता दिखाई थी। इसके लिए कई बार देर रात तक वे सड़कों पर मौजूद रहे जिसके कारण अन्य शीर्ष अधिकारियों को भी जगह-जगह लोगों की सुरक्षा के लिए रात के समय भी मौजूद रहना पड़ा था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in