kegau-smuggling-case-cbi-preparing-to-issue-red-corner-notice-against-vinay-mishra
kegau-smuggling-case-cbi-preparing-to-issue-red-corner-notice-against-vinay-mishra

केगौ तस्करी मामला : विनय मिश्रा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी में सीबीआई

कोलकाता, 05 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर मवेशी तस्करी के मुख्य सूत्रधार विनय मिश्रा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है। एजेंसी के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विशेष सीबीआई अदालत में मिश्रा के खिलाफ ओपन वारंट की अर्जी लगाई गई थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इसी के आधार पर उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले तृणमूल युवा के महासचिव विनय मिश्रा पर आरोप है कि वह है पूरे देश से गायों को पश्चिम बंगाल लाकर सीमा पार तस्करी करने के मामले में सूत्रधार की भूमिका निभाता था। इसके लिए राज्य पुलिस के अधिकारियों की सेटिंग करने के साथ-साथ सीमा पर बीएसएफ अधिकारियों को भी रुपये के बल पर कारोबार में शामिल करता था। इससे होने वाली आय को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं तक पहुंचाने का मुख्य सूत्रधार रहा है। आरोप है कि विनय मिश्रा के जरिए अभिषेक बनर्जी तक मवेशी तस्करी के रुपये पहुंचाए जाते थे। सीबीआई ने अब तक उसे तीन बार नोटिस दिया है। दो बार जवाब देकर उसने अतिरिक्त समय मांगा था लेकिन उसके बाद से वह लापता है। गत 18 फरवरी को रासबिहारी एवेन्यू स्थित विनय मिश्रा के घर सीबीआई ने नोटिस दिया था लेकिन उसके बाद से वह लापता है। अब आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने आदेश दिया है कि अगर मिश्रा न्यायालय में समर्पण नहीं करता है तो उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी होगा। इसके साथ ही उसकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि पिछले साल नवंबर महीने में जब कोयला तस्करी के मामले में आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी उसी समय मिश्रा अंडरग्राउंड हो गया था। उसके पास कई देशों के पासपोर्ट हैं जिसकी मदद से वह कई देशों की यात्रा करता रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in