बक्सा बाघ अभयारण्य में काजीरंगा से लाए जा रहे हैं छह बाघ
बक्सा बाघ अभयारण्य में काजीरंगा से लाए जा रहे हैं छह बाघ

बक्सा बाघ अभयारण्य में काजीरंगा से लाए जा रहे हैं छह बाघ

कोलकाता, 01 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर जिले में स्थित बक्सा बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में बाघों की संख्या बढ़ाने के प्रयास के तहत वन विभाग द्वारा छह बाघों को यहां लाया जा रहा है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुख्य वन्यजीव वार्डन रविकांत सिन्हा ने कहा कि असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से छह बाघों को लाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "बाघों को सुरक्षित और सकुशल लाने की व्यवस्था की जा रही है। सिन्हा ने कहा कि सरकार बीटीआर में रॉयल बंगाल बाघों की संख्या बढ़ाना चाहती है। उत्तरी बंगाल के सबसे बड़ा वन बीटीआर का क्षेत्रफल 745 वर्ग किलोमीटर है। उन्होंनेे कहा कि हाल ही में बक्सा में दो रॉयल बंगाल बाघ कैमरे में देखे गये हैं। वन के मुख्य भाग में कई स्थानों पर यह बाघ देखे गये। दो बाघ पहले से हैं और हम इनकी संख्या बढ़ाना चाहते हैं। अधिकारी ने बताया कि छह बाघों को काजीरंगा से बक्सा इसलिए लाया जा रहा है, क्योंकि बक्सा अभयारण्य में काजीरंगा की भांति ही बाघों के रहने के लिए अनुकूल वातावरण है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in