कोरोना के आतंक के कारण बंद कर दिया गया कन्हाईपुर पोस्ट ऑफिस व श्रीरामपुर नगरपालिका
कोरोना के आतंक के कारण बंद कर दिया गया कन्हाईपुर पोस्ट ऑफिस व श्रीरामपुर नगरपालिका

कोरोना के आतंक के कारण बंद कर दिया गया कन्हाईपुर पोस्ट ऑफिस व श्रीरामपुर नगरपालिका

हुगली, 14 जुलाई (हि. स.)। हुगली जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसे देखते हुए मंगलवार को कन्हाईपुर पोस्ट ऑफिस को बंद करने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार को पोस्ट ऑफिस पर नोटिस लगाकर यह जानकारी दे दी गई कि अगले 10 दिनों तक पोस्ट ऑफिस बंद रहेगा। पंचायत सूत्रों के अनुसार अब तक कन्हाईपुर में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं और पोस्ट ऑफिस इलाके में भी कोरोना के मरीज मिले हैं। इसी कारण पोस्ट ऑफिस को अगले 10 दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही मंगलवार को श्रीरामपुर नगरपालिका के टैक्स विभाग के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद श्रीरामपुर नगरपालिका में हड़कंप मच गया। नगरपालिका के प्रशासक अमिय मुखर्जी को मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने नगरपालिका को अगले सात दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया। नगरपालिका सूत्रों अनुसार कोरोना से पीड़ित मरीज पिछले कई दिनों से बुखार और श्वांस कष्ट से परेशान था। उसका स्वाब सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in