कन्हाईपुर ग्राम पंचायत इलाके में लागू हुआ लॉक डाउन
कन्हाईपुर ग्राम पंचायत इलाके में लागू हुआ लॉक डाउन

कन्हाईपुर ग्राम पंचायत इलाके में लागू हुआ लॉक डाउन

उत्तरपाड़ा (हुगली), 31 जुलाई (हि. स.)। जिले के उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कोननगर कन्हाईपुर ग्राम पंचायत इलाके में शुक्रवार से लॉक डाउन लागू कर दिया गया। यह लॉक डाउन अगले सात दिनों तक जारी रहेगा।इस बाबत शुक्रवार को माइकिंग कर लोगों को सूचना भी दे दी गई। इस लॉक डाउन में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक की छूट रहेगी। दोपहर 12 बजे के बाद सामान्य स्थिति में कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। आपातकालीन सेवाएं लॉक डाउन से बाहर रखी गई हैं। उल्लेखनीय है कि इलाके में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे। आम लोगों से लेकर पंचायत के कर्मचारी पंचायत के सदस्य और पुलिस के जवान भी कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद कन्हाईपुर ग्राम पंचायत के प्रधान अच्छेलाल यादव ने हुगली जिले के जिलाधिकारी वाई रत्नाकर राव को पत्र लिखकर इलाके में लॉक डाउन लगाए जाने की मांग की थी। इसके बाद ही जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार से कोननगर कन्हाईपुर में लॉक डाउन लागू कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in