रेंजर के तबादले के खिलाफ संयुक्त वन संचालन समिति करेंगे आंदोलन
रेंजर के तबादले के खिलाफ संयुक्त वन संचालन समिति करेंगे आंदोलन

रेंजर के तबादले के खिलाफ संयुक्त वन संचालन समिति करेंगे आंदोलन

सिलीगुड़ी, 17 जुलाई (हि.स.)। एशियाई खेलों में भारत के लिए हेप्टाथलन का स्वर्ण जीतने वाली पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की स्वप्ना बर्मन के घर दबिश देने वाले वन विभाग के उत्तर बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स के प्रधान संजय दत्त का तबादला तय है। वहीं शुक्रवार को तबादले की खबर के बाद संयुक्त वन संचालन समिति के सदस्यों ने बेलाकोवा के रेंज कार्यलाय में एक बैठक किया। बैठक के बाद संयुक्त वन संचालन समिति के सदस्य मुस्तफा हुसैन चौधरी ने कहा कि रेंजर संजय दत्त एक ईमानदार और वफादार अधिकारी हैं। उन्होंने स्वप्ना बर्मन के घर पर कानून के तहत छापेमारी की है। इसके बावजूद उन्हें अनैतिक रूप से तबादला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में शनिवार से आंदोलन शुरू किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले संजय दत्त ने स्वप्ना बर्मन के नवनिर्मित घर में छापेमारी किया था। यह छापेमारी अवैध लकड़ी को लेकर किया गया था। इस मामले के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को नवान्न में पत्रकार सम्मेलन कर उक्त वन विभाग के कर्मी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसके तबादले की घोषणा की थी। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in