JEE advance will be held on July 3
JEE advance will be held on July 3

तीन जुलाई को आयोजित होगा जेईई एडवांस

कोलकाता, 08 जनवरी (हि. स.)। देशभर के 23 आईआईटी में दाखिले के लिए ली जाने वाली जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन इस साल तीन जुलाई को किया जाएगा। इस बात की घोषणा, इस साल जेईई एडवांस का आयोजन करने वाली संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खड़गपुर ने किया। गत 31 दिसंबर को आईआईटी के ज्वाएंट एडमिशन बोर्ड की बैठक में परीक्षा की तिथि का निर्धारण किया गया। आईआईटी, खड़गपुर के एक अधिकारी ने बताया कि एक-दो दिनों के अंदर परीक्षा के माध्यम की घोषणा भी कर दी जाएगी। जेईई एडवांस्ड सूत्रों के अनुसार केवल तीन जुलाई को ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जेईई एडवांस के पहले पेपर की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू होगी जो दोपहर तक चलेगी। उसके बाद दोपहर 2.30 बजे से दूसरे पेपर की परीक्षा शुरू होगी जो शाम को 5.30 बजे तक चलेगी। इस बाबत आईआईटी, खड़गपुर ने एक विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्ष 2021 में जेईई एडवांस के लिए परीक्षाकेन्द्र भारत के अलावा दुबई, ढाका, काठमाण्डु और सिंगापुर में भी बनाये जाने की संभावना है। साथ ही विज्ञप्ति में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विदेशों में जेईई एडवांस का परीक्षा केन्द्र बनाने संबंधित अंतिम निर्णय परीक्षा के समय की परिस्थिति के आधार पर ही लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जेईई मेन की परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों में से जेईई बोर्ड 2,50,000 परीक्षार्थियों का चयन करता है, जो जेईई एडवांस की परीक्षा देते हैं। वर्ष 2020 में जेईई एडवांस का आयोजन आईआईटी दिल्ली ने किया था। गत वर्ष जेईई एडवांस के लिए चयनित होने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 43,204 थी। आईआईटी खड़गपुर ने इससे पहले वर्ष 2014 में जेईई एडवांस का आयोजन किया था। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in