jagannath-government39s-car-crashed-mps-narrowly-escaped
jagannath-government39s-car-crashed-mps-narrowly-escaped

दुर्घटनाग्रस्त हुई जगन्नाथ सरकार की गाड़ी, बाल-बाल बचे सांसद

बारासात, 14 फरवरी (हि. स.)। उत्तर 24 परगना जिले के बारासात इलाके में सांसद जगन्नाथ सरकार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उनके सुरक्षाकर्मी के प्रयास से सांसद बाल-बाल बच गए।घटना के पीछे साज़िश की आशंका जताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर अपना विरोध जताया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात सांसद जगन्नाथ सरकार दिल्ली से रानाघाट अपने इलाके में लौट रहे थे। इसी बीच बारासात के होलाबटतला इलाके में सड़क किनारे खड़ी कार को पीछे से एक ट्रक ने धक्का मारा दिया। ट्रक को आता देख कर सुरक्षाकर्मी ने सांसद का खींच लिया। उसकी सूझबूझ से सांसद दुर्घटना से बाल बाल बच गए। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक चालक के पास से ड्राइविंग लाइसेंस नहीं पाया गया है। इस घटना के विरोध मे रविवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं ने शान्तिपुर के बागदिया बाजार इलाके के 34 नंबर राजमार्ग पर जाम लगाया। उनका आरोप है कि सांसद जगन्नाथ सरकार को जान से मारने की कोशिश की जा रही है। जात के कारण करीब 40 मिनट तक यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया, तब यातायात व्यवस्था स्वाभाविक हुई। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in