isf-candidate-of-hadwa-assembly-beaten-by-trinamool-workers
isf-candidate-of-hadwa-assembly-beaten-by-trinamool-workers

हाड़वा विधानसभा के आईएसएफ उम्मीदवार को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पीटा

कोलकाता, 05 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान दक्षिण 24 परगना के हाडोया में संयुक्त मोर्चा समर्थित इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आईएसएफ) के उम्मीदवार कुतुबुद्दीन फतोही के साथ मारपीट करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगा है। बताया गया कि हाड़वा विधानसभा क्षेत्र के आईएसएफ के उम्मीदवार फतोही फतेही शासन और बेलेघाटा क्षेत्रों में प्रचार करने गए थे। फतेही का आरोप है कि वहां उनका तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और झाड़ू-जूते, काले झंडे दिखाकर साथ-साथ गो बैक के नारे भी लगाए गए। शासन में आईएसएफ उम्मीदवार को कथित तौर पर सड़क पर पीटा गया था। इसके बाद फतोही ने विरोध में सड़क पर लेट कर प्रदर्शन किया। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने सफाई ने सफाई देते हुए दावा किया कि आईएसएफ उम्मीदवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in