Interview for primary teacher appointment starts from Sunday
Interview for primary teacher appointment starts from Sunday

रविवार से प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए इंटरव्यू शुरू

कोलकाता, 09 जनवरी (हि. स.)। प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए रविवार से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बारे में प्राथमिक शिक्षा काउंसिल के चेयरमैन माणिक भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के आधार पर 10 जनवरी से अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शुरू हो रहा है जो 17 जनवरी तक चलेगा। इंटरव्यू कब, कहां, कितने बजे व किस स्कूल में किस टेबल के सामने होगा, इस बात की जानकारी अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर व ई-मेल के माध्यम से दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू ऑफलाइन ली जाएगी और कोविड प्रोटोकॉल को मानकर ही लिया जाएगा। इसके साथ ही इस पद के लिए ऑफलाइन पद्धति से भी आवेदन किया जा सकेगा। अब तक इसके लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन करना पड़ता था। किन्तु इससे कई लोगों को खासी दिक्कतें आ रही थी। प्राथमिक शिक्षा काउंसिल सूत्रों के अनुसार अब अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑफलाइन भी आवेदन पत्र जमा लिया जाएगा। नौ (शनिवार) को लिए गए हैं और 10 जनवरी को भी सॉल्टलेक के करुणामयी में काउंसिल के ऑफिस में आवेदन पत्र जमा लिया जाएगा। ऑनलाइन की तरह ऑफलाइन पद्धति से आवेदन पत्र जमा करने के लिए अभ्यर्थियों चार प्रमुख शर्तों को मानना होगा। वर्ष 2014 में टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। स्नातक परीक्षा में अभ्यर्थी का प्राप्तांक कम से कम 50 फीसदी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी के पास बी.एड. की डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्राथमिक शिक्षा काउंसिल के एक अधिकारी ने इस बारे में कहा कि कई अभ्यर्थी के पास इनमें से कोई भी एक शर्त पूरा नहीं होने के कारण ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे व्यक्ति यदि ऑफलाइन आवेदन करते हैं, तो उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षक पद पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख छह जनवरी थी। इस बारे में काउंसिल के चेयरमैन माणिक भट्टाचार्य ने कहा कि कोई भी योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने से चुक ना जाए, इसलिए नौ और 10 जनवरी को ऑफलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि यदि बीएड का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद किसी अभ्यर्थी की शादी होती है और इस कारण उसका अंतिम नाम बदल जाता है या किसी अभ्यर्थी अथवा उसके पिता के नाम की स्पेलिंग गलत होती है, परन्तु उसके अन्य सभी कागजात ठीक है तो इन कारणों का कोई असर नहीं होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in