international-calcutta-book-fair-will-be-held-in-july
international-calcutta-book-fair-will-be-held-in-july

अंतरराष्ट्रीय कलकत्ता पुस्तक मेला जुलाई में होगा

01 मार्च तक प्रकाशक, पुस्तक विक्रेता आदि कर सकते हैं आवेदन कोलकाता, 04 फरवरी (हि.स.)। 45वां अंतरराष्ट्रीय कलकत्ता पुस्तक मेला इस साल जुलाई में आयोजित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड की ने दी है। गुरुवार को गिल्ड के महासचिव सुधांशुशेखर दे और अध्यक्ष त्रिदिवकुमार चटर्जी ने प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोरोना महामारी की वजह से 2021 का 45वां अंतरराष्ट्रीय कलकत्ता पुस्तक मेला समय पर आयोजित नहीं किया जा सका। लेकिन अब स्थिति बहुत हद तक सामान्य हो गयी है। उम्मीद है, बहुत जल्द हम महामारी संकट को दूर करने में सक्षम होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार पुस्तक मेला के लिए बंगबंधु शेख मुजीबुररहमान की जन्म शतवार्षिकी के मद्देनजर बांग्लादेश को थीम कंट्री बनाया गया है, क्योंकि 2021 बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी है। साथ ही 2021 बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और स्वतंत्रता का 50वां वर्ष है। उन्होंने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय कलकत्ता पुस्तक मेला बंगबंधु मुजीबुर रहमान के नाम और बांग्लादेश की मुक्ति युद्ध और स्वतंत्रता के लिए समर्पित होगा। साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती और सत्यजीत रे की जन्म शताब्दी आगामी अंतरराष्ट्रीय कलकत्ता पुस्तक मेले में मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 एक दुखद वर्ष रहा। कई अन्य साहित्यकारों और गुणीजनों जैसे, सौमित्र चटर्जी, प्रणब मुखर्जी, अनीसुज्जमन, देवेश रॉय, निमाई भट्टाचार्य, मनबेंद्र बनर्जी, आलोक रंजन दासगुप्ता, स्वराज माजुमदार और कई अन्य साहित्यकार दुनिया को छोड़ कर चले गए। 45वां अंतराष्ट्रीय कलकत्ता पुस्तक मेला जुलाई 2021 में सेंट्रल पार्क, साल्ट लेक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि 45वें अंतरराष्ट्रीय कलकत्ता पुस्तक मेले में भाग लेने के लिए प्रकाशक, पुस्तक विक्रेता, लिटिल मैगज़ीन और अन्य सभी आवेदन 01 मार्च, 2021 से गिल्ड ऑफिस में जमा कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in