in-west-bengal-the-duration-of-the-first-phase-of-voting-was-extended-by-half-an-hour
in-west-bengal-the-duration-of-the-first-phase-of-voting-was-extended-by-half-an-hour

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान की अवधि और आधे घंटे बढ़ाई गई

कोलकाता, 02 मार्च (हि.स.)। कोरोना संकट के बीच हो रहे पश्चिम बंगाल में मतदान की अवधि को चुनाव आयोग ने और आधे घंटे बढ़ा दिया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने जब चुनाव की घोषणा की थी तब समय से एक घंटे अधिक मतदान की घोषणा पहले ही की थी। उसके बाद मंगलवार को जब राज्य के की 30 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हुई तो उसमें इस बात का भी उल्लेख किया गया था कि मतदान सुबह सात बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा। कोरोना संकट से पहले मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक रहता था।कोरोना संकट के बीच जब बिहार आदि राज्यों में चुनाव हुए तब मतदान की समय अवधि एक घंटा और बढ़ाई गई। मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों के मद्देनजर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए आयोग ने मतदान का समय 30 मिनट बढ़ने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के लिए आज दोपहर अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को होगा जिसके तहत विधानसभा की 30 सीटों के लिए मतदान होगा। सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसके लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारियां कर ली है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in