पिछले 24 घंटे में बंगाल में काेरोना से नही हुई किसी की मौत

in-the-last-24-hours-no-one-died-of-carrona-in-bengal
in-the-last-24-hours-no-one-died-of-carrona-in-bengal

कोलकाता, 01 मार्च (हि.स.)। महानगर सहित पूरे राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से किसी के मौत होने की खबर नहीं है, यह शुभ संकेत है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बयान में बताया है कि सोमवार को राज्य में कुल 16,014 लोगों के सैंपल जांच गए हैं, जिनमें से महज 198 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 5,75,316 हो गई है। हालांकि इनमें से अब तक 5,61,755 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 212 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। राहत की खबर है कि रविवार से लेकर सोमवार शाम तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 10,268 हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में 14 की कमी आई है, अब राज्यभर के विभिन्न अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 3,293 हो गई है। रिकवरी रेट में एक फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और चार दिन बाद आखिरकार यह बढ़कर 97.64 फ़ीसदी पर पहुंच गई है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज तक कुल 85,79,292 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in