हुगली से कोलकाता के फेयरली प्लेस तक लॉन्च सेवा, परिवहन विभाग ने लॉन्च निर्माण का दिया ऑर्डर

हुगली से कोलकाता के फेयरली प्लेस तक लॉन्च सेवा, परिवहन विभाग ने लॉन्च निर्माण का दिया ऑर्डर
हुगली से कोलकाता के फेयरली प्लेस तक लॉन्च सेवा, परिवहन विभाग ने लॉन्च निर्माण का दिया ऑर्डर

कोलकाता, 22 जुलाई (हि.स.) राजधानी कोलकाता से राज्य के अन्य हिस्से को जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत राज्य के परिवहन विभाग ने नई पहल की है। बताया गया है कि हुगली जिले के चंदननगर से कोलकाता के फेयरली प्लेस घाट तक जल्द ही लांच सेवा शुरू की जाएगी। राज्य परिवहन योजना के इस हिस्से के रूप में तेज गति से चलने वाली एक जोड़ी लांच के निर्माण के ऑर्डर दे दिए गए हैं। इसकी लागत 6 करोड़ रुपये आएगी। चंदननगर जैसे उपनगरीय इलाकों से आने वाले यात्रियों का एक वर्ग ट्रेन की भीड़ के बजाय गंगा की हवा का आनंद लेते हुए आ सकते हैं। योजना के अनुसार नदी के रास्ते चंदननगर से यात्रा शुरू करते हुए लांच शेवड़ाफुली, बैरकपुर, बरानगर से होते हुए फेयरली प्लेस तक जाएगी। विश्व बैंक की मंजूरी के साथ राज्य परिवहन विभाग ने कुल 6 करोड़ की लागत से दो यात्री लांच के निर्माण की अनुमति दी है। परिवहन अधिकारियों के अनुसार कुल 250 सीटों वाली लांच प्रतिदिन चलेगी। विभाग के सूत्रों के अनुसार यात्रा में एक-डेढ़ घंटे तक का समय लगेगा और यात्री चंदननगर से फेयरली पहुंच जाएंगे। अगर यात्री बढ़ेंगे तो भविष्य में इस तरह से गंगा के दूसरे घाटों में लांच शुरू करने की योजना बनाई जाएगी। मालूम हो कि महानगर सहित राज्यभर में लॉकडाउन के कारण सरकारी निजी बसों सहित अधिकांश परिवहन सेवाएं बंद पड़ी हैं। ऐसे में चंदननगर से फेयरलीप्लेस जैसी सेवा कारगर सिद्ध होगी। हाल ही में एक निजी कंपनी ने कोलकाता से गंगासागर तक के जलमार्गों पर लांच का संचालन शुरू किया था। दूसरी ओर, लोकल ट्रेनों के बंद होने के कारण उपनगरों के कई यात्री अब कोलकाता नहीं आ पा रहे हैं। इस स्थिति का लाभ उठाने के लिए कंपनी ने राज्य परिवहन विभाग के परामर्श से चंदननगर से फेयरली प्लेस तक यात्रियों को जलमार्ग से पहुंचाना शुरू किया। माना जा रहा है कि इससे नदी पथ के जरिए परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in