Held from February 1
Held from February 1

एक फरवरी से आयोजित होगा

सिलीगुड़ी, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर बंगाल विकास विभाग के तत्वावधान में उत्तर बंग उत्सव इस बार एक फरवरी से आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने शनिवार को दी हैं। उन्होंने उत्तर बंग उत्सव को लेकर शनिवार को सिलीगुड़ी स्थित राज्य के मिनी सचिवालय उत्तर कन्या में आठ जिलों के डीएम, पुलिस अधीक्षक तथा कला और संस्कृति अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि जनवरी में कई कार्यकर्म होने की वजह से 1 से 10 फरवरी तक उत्तर बंग उत्सव - 21 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद उत्तर बंगाल के सभी आठ जिलों के जिला मुख्यालयों में उत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आदिवासी संस्कृति का बढ़ावा देने के उद्देश्य से तराई-डुवार्स के आदिवासी बहुल ब्लाकों में भी उत्तर बंग उत्सव के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बार कोरोना प्रकोप के मद्देनजर चित्रांकन प्रतोयोगिता को स्थगित कर दिया गया है। मंत्री घोष ने कहा कि इस बार उत्तर बंगाल के कुल नौ विशिष्ट व्यक्तियों को बंग रत्न से सम्मानित किया जाएगा। वहीं उत्तर बंगाल के प्रत्येक जिले के जरुरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in