health-department-releases-acute-shortage-of-vitamin-pills-health-department-releases-directory
health-department-releases-acute-shortage-of-vitamin-pills-health-department-releases-directory

मेडिकल दुकानों में विटामिन की गोलियों की भारी किल्लत, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की निर्देशिका

कोलकाता, 08 मई (हि. स.)। महानगर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बंगाल से एक और बुरी खबर है। यहां सिर्फ ऑक्सीजन की ही नहीं बल्कि विटामिन की गोलियों की भी भारी किल्लत होती जा रही है। दवा दुकानों में विटामिन सी, जिंक और मल्टी विटामिंस की गोलियां आसानी से नहीं मिल पा रही हैं। इस स्थिति को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने निर्देशिका जारी की है, जिसके मुताबिक अब दवा की पर्ची दिखाने पर ही विटामिन की गोलियां दी जा सकेगी। कोरोना संक्रमितों को डॉक्टर विटामिन की गोलियां खाने की सलाह देते हैं ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और वे कोरोना को जल्दी मात दे सके। खून में जिंक की कमी होने पर कोरोना का संक्रमण गंभीर रूप धारण कर सकता है। इसको देखते हुए बहुत से लोगों ने अपने घरों में विटामिन की दवाइयों का स्टॉक कर रखा है, जिसके कारण उन लोगों को विटामिन की गोलियां आसानी से नहीं मिल पा रही है, जिन्हें सही मायने में इसकी जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in