governor39s-reply-to-mp-moitra-39i-have-no-relative-appointed-in-raj-bhavan39
governor39s-reply-to-mp-moitra-39i-have-no-relative-appointed-in-raj-bhavan39

सांसद मोइत्रा को राज्यपाल ने दिया जवाब, 'राजभवन में मेरा कोई रिश्तेदार नियुक्त नहीं'

कोलकाता, 07 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के बीच ट्विटर-युद्ध छिड़ गया है। सांसद मोइत्रा के राजभवन में अपने रिश्तेदारों की नियुक्ति में भाई भतीजावाद के आरोप काे राज्यपाल धनखड़ ने बेबुनियाद बताया। सोमवार को राज्यपाल धनखड़ ने ट्वीट के जरिए तृणमूल सांसद मोइत्रा के आरोप का जवाब दिया। गवर्नर ने कहा कि मोइत्रा का आरोप तथ्यात्मक रूप से गलत है। ओएसडी पद पर छह रिश्तेदारों की नियुक्त के संबंध में उन्होंने बताया कि इन छह लोगों में से चार अलग-अलग राज्यों के हैं। उनमें से कोई भी मुझसे संबंधित नहीं है, न ही मेरे राज्य से हैं। यह आरोप राज्य की चिंताजनक कानून-व्यवस्था की स्थिति से ध्यान हटाने के लिए लगाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल धनखड़ लगातार राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। अमूमन महुआ के साथ उनका टकराव होता रहता है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in