governor39s-protest-in-cooch-behar-black-flag-shown
governor39s-protest-in-cooch-behar-black-flag-shown

कूूचबिहार में राज्यपाल का विरोध, दिखाए गए काले झंडे

कोलकाता, 13 मई (हि.स.)। चुनावी हिंसा के शिकार हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए कूचबिहार जिले के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ को काले झंडे दिखाए गए हैं। इसके अलावा गो बैक के नारे भी लगे हैं। सीतलकुची जाने के लिए राज्यपाल सड़क मार्ग से गुजर रहे थे उसी समय स्थानीय लोगों ने उन्हें देखकर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार दोपहर के समय राज्यपाल कूचबिहार हवाई अड्डे पर उतरे। यहां मीडिया से बात की जिसके बाद सीतलकुची, सीताई और दिनहटा के लिए रवाना हुए। सीतलकुची में उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि जब वह हिंसा पीड़ित परिवार के पास पहुंचे तो उन्हें देखकर परिजन टूट पड़े और फूट-फूट कर रोए। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपत्ति जताई है और कहा है कि गवर्नर स्थापित प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in