governor-remembers-sharat-chandra-bose
governor-remembers-sharat-chandra-bose

राज्यपाल ने शरत चंद्र बोस को किया याद

कोलकाता, 20 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को शरत चंद्र बोस को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राज्यपाल ने ट्विटर पर लिखा, "उन्होंने मातृभूमि के लिए अपना कानूनी पेशा छोड़ दिया। उनका मानना था कि नैतिक रूप से जो गलत है वह राजनीतिक रूप से सही नहीं हो सकता।" उल्लेखनीय है कि शरत चंद्र बोस का जन्म 6 सितम्बर, 1889 को हुआ था। वह जानकीनाथ बोस के बेटे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भाई थे। उन्होंने ब्रिटिश विरोधी आंदोलन में बढ चढ कर हिस्सा लेते हुए बंगाल विभाजन का सख्त विरोध किया था। 20 फरवरी, 1950 को उनका निधन हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in