governor-needs-mental-treatment-firhad-hakim
governor-needs-mental-treatment-firhad-hakim

राज्यपाल को मानसिक उपचार की जरूरत : फिरहाद हाकिम

कोलकाता, 16 जून (हि. स.)। बुधवार को कलकत्ता नगर निगम के मुख्य प्रशासक फिरहाद हकीम ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रम में रहते हैं। राज्यपाल उन्हें मानसिक उपचार की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को दिल्ली दौरे के दौरान राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी। जहां उनके भाषण का सार यही था कि पश्चिम बंगाल जल रहा है। इसे लेकर फिरहाद ने राज्यपाल पर निशाना साधा है। बुधवार को कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर देशबंधु चित्तरंजन दास की आज 96वीं पुण्यतिथि है। उनके सम्मान में केवड़ातला महाश्मशान में चित्तरंजन दास की प्रतिमा पर कोलकाता के एक अन्य पूर्व मेयर तथा नगर निगम प्रशासक फिरहाद हकीम ने माल्यार्पण किया। वहां उनसे मंगलवार को राज्यपाल की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर फिरहाद ने कहा कि अगर किसी के मन में हमेशा यही रहेगा कि आग जल रही है तब वह व्यक्ति सपने में भी देखेगा की आग जल रही है। जब आप उठेंगे तब भी आपको लगेगा कि आग जल रही है। ऐसे लोगों की मानसिक उपचार की आवश्यकता है। फिरहाद हकीम ने दावा किया कि राज्य में राजनीतिक हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में हिंसा पर तभी चर्चा होगी जब ऐसा कुछ होगा। उन्होंने व्यंगात्मक जवाब दिया कि बीमारी नहीं हो तो दवा क्यों ले? फिरहाद हकीम ने आरोप लगाया कि भाजपा झूठे आरोप लगा रही है और राज्यपाल उन आरोपों की पुष्टि किए बिना हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल के विकास को बाधित करने की कोशिश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in