four-workers-drowned-while-working-in-a-manhole-in-kudghat
four-workers-drowned-while-working-in-a-manhole-in-kudghat

कुदघाट में मैनहोल में काम करते चार श्रमिकों की डूबकर मौत

कोलकाता, 25 फरवरी (हि.स.)। दक्षिण कोलकाता के कुंदघाट में एक्यातन क्लब (रीजेंट पार्क पीएस क्षेत्र) के पास पूर्बा पुटियारी पंप हाउस में जल निकासी नाले (मैनहोल) में काम करने के दौरान डूबने से चार ठेका श्रमिकों की मौत हो गई है। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है। एसएसडी डिवीजन के उपायुक्त आईपीएस रशीद मुनीर खान ने बताया कि मृतको के नाम जहांगीर आलम (22), मोहम्मद आलमगीरी, लियाकत अली (20), साबिर हुसैन है। ये सभी मालदा जिले हरिश्चंद्रपुर का निवासी है। बताया गया है कि नगरपालिका के ठेका श्रमिक एक्यातन क्लब (रीजेंट पार्क) के पास पूर्बा पुटीयारी पंप हाउस में भूमिगत जल निकासी नाले में काम करने के दौरान मैनहोल के अंदर फंसे गए। मैनहोल में पुराने और नए पाइपों को जोड़ने का काम चल रहा था। चार मजदूर मैनहोल में उतरे। लंबे समय तक सहकर्मियों को बाहर नहीं देखा। जिसके बाद बाकी कर्मचारियों ने तक दमकल विभाग को सूचित कर दिया। सूचना पाकर दमकल और कोलकाता पुलिस, डीएमजी की टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी उनका पता नहीं चला। आपदा प्रबंधन विभाग फिर मौके पर पहुंचा। गोताखोरों को नीचे उतारा गया और तलाशी अभियान चलाया गया। कुछ घंटे बाद उन्हें बरामद कर लिया गया। गंभीर हालत में चार कर्मचारियों में से दो को बाघायतीन अस्पताल और दूसरे को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद अरूप विश्वास भी मौके पर गए। उन्होंने मृतक श्रमिकों के परिवारों के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in