Flower show in Siliguri from February 4
Flower show in Siliguri from February 4

सिलीगुड़ी में फ्लावर शो चार फरवरी से

सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (हि.स.)। सिलीगुड़ी हर्टीकल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में 37वां फ्लावर शो कंचनजंघा स्टेडियम के मेला ग्राउंड में चार फरवरी से आयोजित किया जाएगा। आठ फरवरी तक चलने वाले इस मेले में प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। बुधवार को सिलीगुड़ी हर्टीकल्चरल सोसाइटी ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी है। हर्टीकल्चरल सोसाइटी के सचिव प्रशांत सेन ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस साल भी स्टॉलों की संख्या समान रहेगी। मेले में फूलों के अलावा फलों, सब्जियों और कैक्टस सहित कई अन्य प्रकार के पौधा देखने को मिलेगा। वर्तमान कोरोना परिस्थितियों को ध्यान में रख कर इसका आयोजन किया जायेगा। वहीं, सिलीगुड़ी हर्टीकल्चरल सोसाइटी सोसाइटी के अध्यक्ष नांटू पाल ने कहा कि इस बार घरों की छत पर की गयी बागवानी की तस्वीर को फ्लावर शो में प्रदर्शित की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in